देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई। प्रथम पाली में 5,738 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुछ केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्रों से बाइक संकलन केंद्र तक बाइक से पहुंचाया गया। जिले में पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपंद हुई। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन तक सभी सतर्क रहे। कंट्रोल रूम में लगे सभी 21 कम्प्यूटरों पर हर केंद्र की पल पल की निगरानी की जा रही थी। यहां लगे वायरलेस सेट पर पुलिसकर्मी पल पल की खबर लेते रहे। पर कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं मिली। कंट्रोल रूम प्रभारी महेंद्र प्रसाद सुबह से ही हर केंद्र की सूचना लेते रहे। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक पूरे समय फील्ड में दौड़ लगाते रहे। डीएन इंटर कालेज रुद्रपुर में चार कक्ष निरीक्षक समय पर नहीं पहु...