वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता बिजली विभाग की ओटीएस सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या बिजली उपभोक्ता उपकेंद्र में पहुंचे। उपकेंद्रों पर तैनात उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया। पंजीकरण के बाद एक मुश्त पैसा जमा करने वालों को 25% की छूट दी गई। चौकाघाट डिविजन के लहुराबीर उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी अनिल सिंह ने पांच उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया। कबीरनगर उपेंद्र के अवर अभियंता कुंदन कुमार ने भी चार लोगों का पंजीकरण कराया। वही, शहर के सभी डिवीजन के अधिशासी अभियंताओं ने कई बिजली उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार भी लगातार योजना की प्रगति के बारे में जानकारी लेते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...