रिषिकेष, दिसम्बर 26 -- स्व. राजेश व्यास स्मृति मंच के तत्वावधान में चतुर्थ शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर दौड़ जूनियर कैटेगरी के बालक वर्ग में अंश और बालिका में दिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुक्रवार को गुमानीवाला स्थित हिमालय विद्यापीठ खेल मैदान में दो दिवसीय चतुर्थ शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डोईवाला गौरव सिंह एवं कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों को नशे जैसी बुरी प्रवृत्तियों से दूर रखती हैं, इसलिए ऐसे आयोजनों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजकों को प्रतिवर्ष इ...