जौनपुर, जुलाई 1 -- जौनपुर। मंगलवार को परिषदीय एवं निजी स्कूल विद्यालय खुल गए। विद्यालय पहुंचे बच्चों का स्कूल के लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। कई स्कूलों में रोली, चंदन लगाकर स्वागत किया गया। पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय नाथुपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला व अध्यापिकाओं ने बच्चों का स्वागत किया।इस विद्यालय में टोटल 360 बच्चे हैं। पहले दिन लगभग 100 बच्चे स्कूल पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर प्रथम में पहले दिन 138 के सापेक्ष 50 बच्चे आये। इन सभी का प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता महेंद्र सिंह, पवन सिंह सहित अन्य ने रोरी चंदन लगाकर स्वागत किया। ज्ञात हो अभी कक्षा एक से तीन तक की पुस्तकें नही आयी है।बाकी सभी कक्षाओं की पुस्तकें आ चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...