रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों का पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन निगम की टीम ने गंगानगर क्षेत्र में पंजीकरण शिविर आयोजित किया, जिसका शुभारंभ मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने किया। उन्होंने बताया कि पांच स्वान पशुओं को प्रथम दिन पंजीकरण किया गया है। जबकि, दस ज्यादा लोगों को पंजीकरण के लिए फार्म भी दिए गए हैं। बताया कि मुख्य सफाई निरीक्षक अमित नेगी को स्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए नगर क्षेत्र में प्रचार व रजिस्ट्रेशन का जिम्मा दिया गया है। इस प्रक्रिया को एक माह के भीतर पूर्ण करने के सख्त निर्देश भी दिए हैं। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी अमित वर्मा, सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल, पार्षद संध्या बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...