अमरोहा, फरवरी 25 -- यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन आसान पेपर देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी, उत्साह देखने को मिला। पहली पाली में हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा हुई जबकि दूसरी पाली में अधिकांश परीक्षार्थियों ने हिन्दी जबकि कुछ ने सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा दी। कड़ी चेकिंग के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। पहले दिन परीक्षा देकर बाहर निकले हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर काफी आसान था। परीक्षा केंद्र से निकलते हुए परीक्षार्थियों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...