आगरा, अक्टूबर 24 -- नगर निगम ने शहर की सड़कों पर आवारा घूम रहे निराश्रित गोवंश के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार से शुरू हुए इस विशेष अभियान में पहले ही दिन 30 गोवंश पकड़े गए। यह अभियान डबल शिफ्ट में लगातार चलाया जा रहा है, जिससे किसी भी क्षेत्र में आवारा पशु न दिखें। निगम ने इसके लिए चार कैटल कैचर वाहनों को लगाया है, जो अलग-अलग जोन में सक्रिय हैं। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए पशुओं को नगर निगम की गोशालाओं में सुरक्षित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश छोड़ने वालों पर जुर्माने की सख्त कार्रवाई की जाएगी। गाय छोड़ने पर 2000 और भैंस पर 8000 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा, गोशाला में रखे जाने पर गाय के लिए 200 रुपये प्रति दिन और भैंस के लिए 300 रुपये प्रति दिन की खुराकी राशि भी वसूल...