गया, अक्टूबर 13 -- जिले में दस विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन सन्नाटा छाया रहा। सोमवार की सुबह 11 बजे से नामांकन कक्ष खुले, लेकिन किसी भी विधानसभा में पहले दिन एक भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। नामांकन स्थल पर न तो उम्मीदवार दिखे और नहीं समर्थक। गया शहर का अनुमंडल पदाधिकारी क्रिसलय श्रीवास्तव के चैंबर में होगा, वजीरगंज का भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर गया दिलीप कुमार ध्वज के चैंबर में, बोधगया का अपर समहर्ता परितोष कुमार के चैंबर में और बेलागंज विधानसभा का उप विकास आयुक्त नवीन कुमार के चैंबर में, शेरघाटी का अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी के चैंबर में, बाराचट्टी का भूमि सुधार उप समहर्ता शेरघाटी प्रियंका कौशिक के चैंबर में, इमामगंज का अपर समहर्ता रविशंकर शर्मा के चैंबर में होगा। टिकारी का अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी परवीन...