बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- पहले दिन नामांकन शून्य, 20 प्रत्याशियों ने कटाया नाजिर रसीद शनिवार और रविवार को नहीं होगा नामांकन सोमवार से नामांकन के लिए होड़ मचने का पूर्वानुमान नामांकन के लिए बिहारशरीफ, राजगीर व हिलसा में बनाए गए हैं केंद्र फोटो: चुनाव 01 : नामांकन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय हेल्प डेस्क पर बैठे अधिकारी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नामांकन के पहले दिन सातों विधानसभा में नामांकन शून्य रहा। लेकिन, नामांकन के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन शुल्क की राशि जमा की और नामांकन पत्र की खरीदारी की है। नालंदा विधानसभा क्षेत्र से प्रियदर्शी अशोक, कौशलेंद्र कुमार, कुमारी पूनम सिन्हा, बैजनाथ प्रसाद व अशोक कुमार ने एनआर (नाजिर रसीद) कटाया है। हरनौत विधानसभा से हरिनायाण सिंह समेत तीन ने नाजिर रसीद कटाया है। बिहारशरीफ से डॉ. सुनील कुमार, मनोज क...