अररिया, अक्टूबर 14 -- अररिया, निज संवाददाता विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो चुका है। हालांकि पहले दिन जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले के छह विधानसभा क्षेत्र के कुल सात अभ्यर्थियों में सात एनआर रशीद कटाया है। इनमें पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे सहित चार अभ्यर्थियों ने नाजिर रशीद कटाया है।जबकि रानीगंज विधानसभा से एक,फारबिसगंज विधानसभा से एक और सिकटी विधानसभा के एक अभ्यर्थी ने एनआर रशीद कटाया है।नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, संवीक्षा की तिथि 21 अक्टूबर और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन प्रतिदिन 11 बजे से तीन बजे तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय क...