अररिया, अक्टूबर 14 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन सोमवार को फारबिसगंज एवं नरपतगंज विधानसभा क्षेत्रों में एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। हालांकि सुबह से ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। निर्वाचन स्थल और उसके आसपास बैरिकेडिंग कर अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित था, लेकिन इस दौरान कोई भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा। हालांकि निर्वाचन कार्यालय में एक नजीर रसीद अवश्य काटी गई, जो सुभाष चंद्र अग्रवाल के नाम से दर्ज हुई। इस बीच फारबिसगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन एवं नरपतगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमित कुमार ने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ पूरे...