मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूरे देश में रेलवे ने किराये और आरक्षण के नियम में बदलाव किये हैं। लेकिन, मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक भी ट्रेन का चार्ट आठ घंटे पहले जारी नहीं हो सका। संभावना जतायी गयी कि बुधवार से आरक्षण चार्ट जारी किया जाएगा। दूसरी ओर बढ़े दर से जेनरल व आरक्षित टिकट की बिक्री की गयी। मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक बेंगलुरू के सामान्य श्रेणी में 30 रूपये की वृद्धि हुई है। पहले 540 रुपये का एक सामान्य श्रेणी का टिकट अब 570 रुपये हो गया है। लोकमान्य तिलक टर्मिलन व अहमदाबाद के लिए 20-20 रुपये प्रति व्यक्ति किराये में बढ़ोतरी हुई है। नई दिल्ली, सूरत व अृमतसर के किराये में 15 रुपये की वृद्धि हुई है। आनंद विहार, लुधियाना, रांची, संबलपुर के किराये में 10 रुपये और हावड़ा के भाड़े...