समस्तीपुर, मई 10 -- समस्तीपुर। जिले में होमगार्ड बहाली को लेकर शनिवार से दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गयी है। 731 पदों के लिए यह बहाली प्रक्रिया चल रही है। पहले दिन दौड़ में कुल 700 अभ्यर्थियों को भाग लेना था। परंतु, 491 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया। 491 अभ्यर्थियों में से 95 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सक्षमता जांच को लेकर पूरी प्रक्रिया के वरीय प्रभारी के रूप में एडीएम आपदा राजेश सिंह को बनाया गया है। बता दें कि होमगार्ड की बहाली को लेकर समस्तीपुर में 25 हजार 369 आवेदन आए है, जिसमें 19 हजारों 290 पुरुष, 6 हजार 78 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर का आवेदन प्राप्त हुआ है। इसके विरुद्ध पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कुल 15 दिन निर्धारित है जो 10 मई, 13 मई, 14 मई, 15 मई, 16 मई, 17 मई, 19 मई, 20 मई ,21 मई, 22 म...