गोपालगंज, जनवरी 1 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि यूपी के प्रयागराज में आगामी 1 जनवरी 2026 से लेकर 17 फरवरी के बीच लगने वाले माघ मेला में जाने के लिए रेलवे थावे रूट से चलने वाली दोनों रिंग स्पेशल ट्रेन संख्या 05101-02 का परिचालन करीब तीन घंटे देरी से हुआ। जिसके चलते ठंड व कोहरा के बीच जिले के स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ने पहुंचने वाले सैकड़ों यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेल सुत्रों की माने तो पहले दिन झूसी जंक्शन से ही रिंग स्पेशल ट्रेन का परिचालन देरी से हुआ। जिसके चलते स्पेशल ट्रेन जिले के राजापट्टी, दिघवा दुबौली, सिधवलिया, रतनसराय, गोपालगंज, थावे व हथुआ स्टेशनों पर भी लेट से पहुंची। रिंग स्पेशल ट्रेन आगामी 1 जनवरी से 17 फरवरी के बीच थावे-छपरा व थावे-सीवान रेलखंड से होकर प्रतिदिन होना है। थावे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सत्यनार...