भागलपुर, अप्रैल 22 -- सरकारी विद्यालयों में वर्ग प्रथम के नामांकित बच्चे के लिए तीन माह का विद्यालय तत्परता कार्यक्रम 'चहक' का आयोजन हुआ। जिसमें पहले दिन बच्चों का स्वागत हुआ। प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र के नेतृत्व में शिक्षिका बिन्दु कुमारी और प्रतिमा मिश्रा ने सभी बच्चों को तिलक लगाकर कक्षा में प्रवेश कराया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ग प्रथम में प्रवेश करने वाले बच्चे को विद्यालय में एक खुशनुमा वातावरण देने के लिए किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...