बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है। हालांकि एनआर कटवाने का काम शुरू है। बेगूसराय व मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के लिए शुक्रवार को दो-दो अभ्यर्थियों ने एनआर कटवाया। बलिया से ए.सं. के अनुसार साहेबपुरकमाल विधानसभा में आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को किसी भी उम्मीदवार के द्वारा ना तो एनआर ही कटाया गया और ना ही नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया है। नामांकन प्रक्रिया में लगे अधिकारी व कर्मी दिनभर अभ्यर्थियों के आने के इंतजार में बैठे ...