मोतिहारी, अप्रैल 8 -- सिकरहना, निज संवाददाता। सोमवार से सभी सरकारी स्कूल मॉनिंग हो गये। सोमवार को पहला दिन होने के कारण स्कूलों में उपस्थिति कम रही। सुबह साढ़े छह बजे से ही स्कूल होने से छोटे छोटे बच्चे को स्कूल आने में परेशानी हुयी। सुबह में जल्दी स्कूल आने के कारण अधिकांशत: बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाये। समय पर स्कूल पहुंचने के लिए बच्चों को सुबह साढ़े पांच बजे ही जगना पड़ेगा। वहीं दोपहर में कड़ी धूप में उन्हें स्कूल से घर जाना पड़ेगा इससे उनकी सेहत पर तो असर पड़ेगा ही, घर पर पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा। साढ़े बारह बजे छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर आते आते करीब एक बज जायेगा। उसके बाद खाना खाने व आराम करने के बाद शाम हो जायेगा। इससे वे दिन में ज्यादा देर तक पढ़ नहीं पायेंगे। रात्रि में सुबह जल्दी सोना पड़ेगा ताकि उसे अगली सुबह जल्द जगना पड़ेगा। अभिभावक र...