मुंगेर, नवम्बर 16 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए मुंगेर जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू हो गई। 15 फरवरी तक धान की खरीद की जाती रही है, लेकिन इस वर्ष 28 फरवरी तक खरीद की जाएगी। धान खरीद का लक्ष्य अभी नहीं मिला है। लेकिन सहकारिता विभाग की ओर से धान खरीद के लिए 54 पैक्सों का चयन कर प्रथम चरण में एक-एक लॉट धान खरीद का निर्देश दिया है। सभी चयनित पैक्सों के लिए धान खरीद के लिए कैश क्रेडिट उपलब्ध करा दिया गया है। एमएसपी पर धान बेचने के लिए अबतक जिले के 1524 किसानों ने आवेदन किया है। पहले दिन सारोबाग, बैजलपुर, टेटिया, खैरा, बिहमा, खपरा कुल छह पैक्सों में किसानों से कुल 21.552 टन धान की खरीद की गई। धान खरीद का शुभारंभ सारोबाग पैक्स में किया गया। इस मौके पर कॉपरेटिव बैंक के एमडी वीर...