हरिद्वार, अप्रैल 28 -- चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकुल मैदान में बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर व्यवस्था पहले दिन व्यवस्था ठीक रही। सोमवार सुबह 7.20 बजे सभी बीस रजिस्ट्रेशन काउंटर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए जबकि साढ़े तीन बजे स्लॉट खत्म होने पर रजिस्ट्रेशन का कार्य बंद कर दिया गया। पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव योगेंद्र गंगवार ने बताया कि पहले दिन चारधाम जाने के लिए करीब पंद्रह सौ श्रद्धालुओं ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाए। चारधाम यात्रा में तीस अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। चारधाम के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन काउंटर खोल दिए गए। ऋषिकुल मैदान में काउंटर के खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...