रिषिकेष, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर तीर्थनगरी में माता आदिशक्ति की पूजा शुरू हो गई। व्रतियों ने घर और मंदिरों में कलश स्थापित किए। विधिविधान के साथ व्रती लोगों ने हरियाली बोई। पहले दिन भक्तों ने शैलपुत्री की पूजा की गई। सुबह से लेकर शाम तक घरों-मंदिरों में माता के भजन गूंजते रहे। कीर्तन मंडली की महिलाओं ने माता के भजन गाए। सोमवार को त्रिवेणीघाट समेत मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, रायवाला और श्यामपुर क्षेत्र के गंगा घाट और तटों पर गंगाजल लेने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। नरेंद्रनगर मार्ग स्थित भद्रकाली मंदिर, सोमेश्वर नगर स्थित सोमेश्वर मंदिर, वीरभद्र क्षेत्र स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर, चंद्रेश्वन नगर स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, मायाकुंड स्थित तारामाता मंदिर, मुखर्जी मार्ग स्थित गोपाल मंदिर, शीशमझाड़ी स्थ...