ललितपुर, मार्च 19 -- ललितपुर। 17 मार्च दिन सोमवार से गेहूं की सरकारी खरीद के दिशा निर्देश जनपद में अव्यवहारिक साबित हो रहे हैं। शासकीय दस्तावेजों में पहले दिन एक भी क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद शुरू नहीं हो सकी और दूसरे दिन मंगलवार को भी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। फसल कटने और थ्रेसिंग में लगभग बीस दिन अभी और लगने का अनुमान है। किसानों को उपज की बेहतर कीमत दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने विभिन्न उपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर रखा है। इसके साथ ही इसी एमएसपी पर वह किसानों की उपज क्रय कराती है, जिससे बाजार में व्यापारी से मोलभाव करने संग किसान के पास उपज को बेचने का विकल्प भी मौजूद रहे। इसी क्रम में सरकार ने इस बार समर्थन मूल्य में 100 रुपये प्रतिकुंतल का इजाफा किया और 2,425 रुपये प्रतिकुंतल की दर से गेहूं खरीद के निर्देश जारी किए...