दरभंगा, अक्टूबर 11 -- लहेरियासराय। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं करवाया। नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी आरओ कार्यालय में हेल्प डेस्क शुक्रवार की सुबह नौ बजे से क्रियाशील हो गई है। यहां कर्मियों की तैनाती है। आवश्यक कागजात व सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए संबंधित आरओ के कार्यालय में ही नामांकन होगा और नाजिर रसीद कटेगी। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गई है। जगह-जगह ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग लगायी गयी है ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो। सभी ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है ताकि कोई भी अनधिकृत रू...