बेगुसराय, जून 14 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में उपचुनाव की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। शनिवार को अभ्यर्थियों के नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि, पहले दिन कोई अभ्यर्थी अपना नामांकन करवाने नहीं पहुंचे। गौरतलब है कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के लिए भी उपचुनाव होना है। इसके साथ ही पकठौल पंचायत के सरपंच एवं ग्राम कहचरी के पंच के लिए उपचुनाव होना है। इसके साथ ही बरौनी-दो पंचायत में 1, गौड़ा-एक पंचायत में 1, धनकौल पंचायत में एक वार्ड सदस्य के निर्वाचन के लिए उपचुनाव करवाया जाना है। इसके लिए 13 जून को ही अधिसूचना प्रकाशित होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी। प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी। 21 से 23 जून तक नाम वापसी तथा 24 व 25 जून को समीक्षा व चुनाव चिह्न आवंटित किया जा...