आजमगढ़, सितम्बर 19 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। नगर के शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में गुरुवार को 69वीं प्रदेशीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैच के दौरान अंडर- 17 बालिका वर्ग में कानपुर ने मेरठ को,आजमगढ ने विन्ध्याचल को पराजित किया। अंडर- 14 गोरखपुर ने अलीगढ़ को पराजित किया और अंडर-19 बालिका वर्ग में अलीगढ़ ने मुरादाबाद ,प्रयागराज ने सहारनपुर को, विंध्याचल ने वाराणसी को पराजित कर मैच जीता। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एमएलसी विजय बहादुर पाठक, विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि हिंदुस्तान खेल के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे ही बढ़ेगा। आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त क...