सहरसा, फरवरी 2 -- सहरसा। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा शनिवार को पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। जिले के विभिन्न 20 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से हुई। जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 17 एवं सिमरी बख्तियारपुर तहत 3 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। 15 फरवरी तक इंटर की परीक्षा होगी। शांति पूर्ण परीक्षा को लेकर पदाधिकारी विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। पहले दिन प्रथम पाली में कुल 8589 परीक्षार्थियों में 8463 ही उपस्थित हुए। जबकि 126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 1134 में 1120 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इसमें 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इधर प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश...