लखीसराय, फरवरी 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के 26 केंद्रों पहले दिन दोनो पालियों में 11639 परीक्षार्थी में से 11485 उपस्थित हुए जबकि 154 अनुपस्थित रहे। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक बायोलॉजी और फिलॉसफी की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक इकोनॉमिक्स की परीक्षा हुई। छात्रों के लिए 15 और छात्राओं के लिए 11 केंद्र हैं। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2025 की पहले दिन की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से आयोजित हुई। पहले पाली में कुल 11205 परीक्षार्थी में 11066 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जिसमें 139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे पाली इन इकोनॉमिक्स में 443 परीक्षार्थी में से 419 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए जबकि 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में एक भी छा...