सीवान, मई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज समेत दो परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल व स्पेशल परीक्षा 2025 व छह परीक्षा केन्द्रों पर सेकेंड्री स्पेशल व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 शुक्रवार से शुरू हुई। परीक्षार्थी अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड दिखाकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर रहे थे। इंटर व मैट्रिक की कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा में पहले दिन दोनों पालियों में एक भी परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक टेंशन फ्री दिखे।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर व मैट्रिक विशेष व इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की प्रथम पाली में 9.30 बजे से 12.45 बजे तक ली गई। इंटरमीडिए कंपार्टमेंटल व स्पेशल परीक्षा म...