अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कार्यभार संभालने के बाद एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने सोमवार को पहले दिन जनसुनवाई की। इस दौरान 100 शिकायतों को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही फरियादियों के लिए रिसीविंग सिस्टम लागू कर दिया गया। प्रत्येक फरियादी को इसकी पर्ची दी गई। एसएसपी ने बताया कि नवरात्रि के शुभारंभर पर जिले में जनसुनवाई को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने यह पहल की है। इसके तहत जो भी शिकायतकर्ता पुलिस ऑफिस आ रहे हैं, उनको गुलाबी रंग की रिसीविंग दी जा रही है। प्राप्त सभी शिकायती प्रार्थना पत्र कंप्यूटर पर स्कैन किए जा रहे हैं और संबंधित को अग्रसारित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सभी थानों पर पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं के लिए भी अगले सात दिन में रिसीविंग सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा। सोमवार को 100 फरियादियों को पूरा ...