जौनपुर, फरवरी 7 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में ग्राम प्रधान पद के लिए होने वाले उपचुनाव में पहले दिन गुरुवार को एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। कयास लगाया जा रहा है कि उपचुनाव के कारण लोग अंतिम दिन आठ फरवरी को ही नामांकन करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना 3 फरवरी को जारी हुई थी। जिसमें नामांकन करने की तिथि 6 से लेकर 8 फरवरी तय की गयी थी। नामांकन पत्रों की जांच 10 फरवरी, नाम वापसी 11 फरवरी को पूर्वान्ह् 10 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक होना है। प्रतीक आवंटन 11 फरवरी मतदान 19 फरवरी को सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक, मतगणना 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। प्रत्येक उम्मीदवार 4 सेट में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। त्रिस्तरीय पंचायतो का निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के प्रस्तावक के लिए आवश्यक है कि ग्राम पंचायत...