नई दिल्ली, जुलाई 23 -- सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (58) और साई सुदर्शन (61) के अर्धशतक से भारत ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 264 रन बना लिए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले सेशन में विकेट नहीं गिरने दिया। हालांकि दूसरे सेशन में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए, जिससे इंग्लैंड को वापसी का मौका मिला। अंतिम सेशन में भारत ने साई सुदर्शन का विकेट गंवाया और ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्हें पैर में गंभीर चोट लगी है। कप्तान शुभमन गिल शुरुआती दो टेस्ट मैच के बाद कमाल नहीं दिखा सके हैं। ऋषभ पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रविंद्र ...