मोतिहारी, जनवरी 1 -- मोतिहारी। नए साल के आगमन के साथ ही शहर में जश्न का माहौल देखने को मिला। 31 दिसंबर की रात ठीक 12:00 बजे जैसे ही घड़ी की सूई आगे बढ़ी, वैसे ही शहर भर में मौज-मस्ती और उत्साह का सिलसिला शुरू हो गया। होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थलों पर 'हैप्पी न्यू ईयर' की गूंज सुनाई देती रही। लोगों ने दोस्तों और परिजनों के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर नए साल का स्वागत किया। नववर्ष का पहला दिन शहर में आस्था, परंपरा और आधुनिक मनोरंजन का संगम देखने को मिला। कहीं पूजा-पाठ और शांति दिखी तो कहीं संगीत, रोशनी और उल्लास के साथ नए साल का जश्न मनाया गया। साल का पहला दिन गुरुवार होने के कारण सुबह से ही धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की आवाजाही अधिक रही। कई लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नए वर्ष की शुरुआत की और सुख-समृद्धि की कामना की। व...