मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में ऑटो व ई-रिक्शा परिचालन की नई व्यवस्था शनिवार से लागू की गई। इसको लेकर पहले दिन अफरातफरी की स्थिति रही। नई व्यवस्था में कई खामियां भी मिलीं। इसको देखते हुए अगले 10 दिनों तक ट्रायल के तौर पर परिचालन का निर्णय लिया गया। फिर से समीक्षा के बाद कर कमियों को दूर करते हुए इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। नये साल में रूटवार परिचालन व्यवस्था नहीं मानने वाले ऑटो व ई-रिक्शा चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। टायल रन के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी, राहगीर, शहरवासी व ऑटो चालक से फीडबैक लेगी। इससे पहले डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार के संयुक्त रूप से जंक्शन स्थित ऑटो स्टैंड से ऑटो व ई-रिक्शा के लिए कलर कोडिंग एवं रूट निर्धारण व्यवस्था का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। मौके पर सिटी एसपी कोट...