बगहा, फरवरी 18 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। नौतन प्रखंड के बैकुंठवा निवासी राहुल रंजन (25) ने अमृतसर से मंगाए गए डिजिटल मशीन के द्वारा नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग में बेहतर कार्य कर जहां जिले के युवाओं के सामने एक मिसाल पेश किया है, वहीं उनके द्वारा कई युवाओं को रोजगार भी दिया जा रहा है। नौतन चौक के पास लगाए गए इस प्रोजेक्ट से उन्होंने विगत 4 महीने के अंदर बेतिया कई अन्य जिलों में लगभग 8000 से अधिक नोटबुक की सप्लाई भी की है। नोटबुक के लिए कच्चा माल कोलकाता, गोरखपुर और पटना और से मंगाया जाता है। इस डिजिटल मशीन के संचालन के लिए उन्होंने दो बार पटना से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत प्रशिक्षण भी लिया है। राहुल ने पटना आईटीआई से इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल की है। हाल ही में उन्हें मोतिहारी जिले से माल सप्लाई का आर्डर मिला है।

हिंदी हिन्दुस्ता...