कटिहार, नवम्बर 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार को सुबह 8 से 11 बजे के बीच आए शुरुआती रुझानों ने जिले की राजनीतिक दिशा का संकेत दे दिया। पहले तीन राउंड की गिनती में कटिहार, कोढ़ा और प्राणपुर विधानसभा क्षेत्रों से क्रमशः पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, कविता देवी और निशा सिंह ने मजबूत बढ़त बनाकर माहौल अपने पक्ष में कर लिया। शुरुआती बढ़त अंत तक स्थिर रही और इन क्षेत्रों में मुकाबला एकतरफा होता दिखा। बरारी और कदवा सीटों पर जदयू उम्मीदवार विजय सिंह और दुलालचंद गोस्वामी ने पहले ही राउंड से लीड पकड़ ली। तीनों राउंड गुजरते-गुजरते उनकी बढ़त और मजबूत हो गई, जिससे इन सीटों पर उलटफेर की कोई संभावना नहीं दिखी। बलरामपुर में लोजपा (रामविलास) की संगीता देवी ने शुरुआत से ही जबरदस्त गति पकड़ी और हर राउंड में बढ़त बढ़ाती चली गईं। उधर मनिहा...