बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- पहले तना छेदक तो अब धान की फसल में शीथ ब्लाइट का बढ़ा प्रकोप देखते-देखते झुलस जा रहे हैं पौधे, उपज पर पड़ेगा प्रतिकूल असर हरी-भरी फैसल हो रही बर्बाद, चिंता में पड़े हैं नालंदा के किसान फोटो कीट01 : रहुई में शीथ ब्लाइड के कारण झुलसे धान के पौधे को दिखाते किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बाढ़ और बारिश के बाद खेतों में लगातार जलभराव होने के कारण कुछ दिन पहले धान की फसल पर तना छेदक कीट का प्रकोप दिख था। अब शीथ ब्लाइट रोग धान उत्पादों की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है। कीट-व्याधियों के तेजी से प्रसार के कारण लहलहाती की फसल मुरझाकर पीले पड़ रही है। अन्नदाता इस बात से खासे चिंता में हैं कि जल्द ही इसपर नियंत्रण न किया गया तो उपज प्रभावित होनी तय है। खरीफ सीजन में सबसे अधिक धान की खेती नालंदा में होती है। लाखों किसानों क...