हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 6 -- बिहार में निवास प्रमाण पत्र के फर्जी आवेदनों की झड़ी लग गई है। डॉग बाबू, सोनालिका ट्रैक्टर, डोगेश बाबू के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दे दिया गया। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला समस्तीपुर जिले का है। आवेदनकर्ता ने डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड भी एप्लीकेशन के साथ अटैच किया था। जानकारी के अनुसार, आवेदनकर्ता ने पहले फोटो और नाम में हेरफेर करके डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड बनाया। फिर ट्रंप का ही नाम और फोटो लगाकर निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया। यह आवेदन समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड में किया गया। विभाग के अनुसार यह एक गहरी साइबर ...