मुंबई, जुलाई 9 -- महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने बासी भोजन परोसे जाने पर मुंबई के जिस विधायक हॉस्टल कैंटीन के एक कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था, अब उस कैंटीन का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है। महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने खाने की खराब क्वालिटी के आरोपों पर कैंटीन का लाइसेंस रद्द कर दिया है। मंगलवार को दाल का खराब क्वालिटी पर शिवसेना विधायक भड़क उठे थे और कैंटीन के स्टाफ पर मुक्कों की बरसात कर दी थी और उसे धक्का भी दिया था। विधायक द्वारा कैंटीन स्टाफ की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से राज्य में विवाद छिड़ गया है और शिवसेना नेताओं के आचरण पर सवाल उठ रहे हैं। विवादों के बीच, कैंटीन का लाइसेंस रद्द करने का फैसला महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्व...