दिल्ली, जून 29 -- राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाकों के लिए पहली मॉनसूनी बारिश का इंतजार रविवार को पूरा हो सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके चलते दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। देश के दक्षिणी हिस्सों की तरह ही इस बार दिल्ली में भी पहले तो मानसून के समय से पहले आने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन, दिल्ली के ऊपर बने एक प्रति चक्रवात व अन्य कारकों के चलते दिल्ली में मॉनसून अपने समय से पीछे हो गया। दिल्ली में मॉनसून के आने की आधिकारिक तिथि 27 जून है। शनिवार को दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में दोपहर के समय खूब घने बादल छाए रहे। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। इससे माना जा रहा था कि दिल्ली में पहली मॉनसूनी बारिश हो सकती है। हालांकि,दिल्ली ...