नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Ukraine Russia Truce: रूस और यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे होते ही यूरोपीय देशों ने इस महाजंग को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कसरत तेज कर दी है। पहले यूएन में रूसी सेना वापस जाओ वाला प्रस्ताव पास किया। वहीं, कुछ ने रूस पर एक बार फिर प्रतिबंधों की झड़ी लगा दी। उधर, तुर्की ने युद्धविराम के लिए मध्यस्थता का ऑफर दिया है। सोमवार से तमाम यूरोपीय देशों ने यूक्रेन में डेरा डालना भी शुरू कर दिया। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन युद्धविराम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मैक्रों ने इससे पहले सोमवार को वाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी और यूक्रेन मसले पर मीडिया के सामने नसीहत देने से भी नहीं चूके। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच आने वाले हफ्तों में युद्ध...