मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- बुद्धिविहार में रातों रात पार्क का नाम बदले जाने का मामला थम नहीं रहा है। अब रविवार को पार्क में टाइल्स लगाने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। लोगों ने साफ कहा कि पहले बीचो बीच पार्क में लगाए गए झूलों को साइड में लगाइए। इसके बाद काम शुरू करिए। इसके बाद काम को रोक दिया गया। पिछले दिनों पार्क में स्थानीय लोगों ने ओपन जिम को लेकर विरोध किया था। उनका कहना था कि जिम के उपकरण पार्क के बीच में लगाए जा रहे हैं। पुलिस व अपर नगर आयुक्त ने समझाकर लोगों को शांत किया था। इसी बीच लोगों ने आरोप लगाया कि सालों से पार्क को छत्रपति शिवाजी पार्क के नाम से जाना जाता है। इसके बाद भी अचानक इसका नाम बदलकर अशोक वाटिका कर दिया गया। मेयर विनोद अग्रवाल का कहना है कि निगम के रिकार्ड में पार्क का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम से कभ...