नई दिल्ली, मार्च 8 -- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) के प्रदेश कार्यालय में नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस मौके पर महिला दिवस की बधाई देते हुए नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने महिलाओं को आगे लाने के लिए बहुत काम किया लेकिन पहले जो नेता थे वे कुछ नहीं किए। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार एक मात्र ऐसा राज्य है जिसने महिला दिवस के लक्ष्यों को पूरा किया है। नीतीश कुमार ने मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अपने अन्य सहयोगियों के साथ दीप जलाकर सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कई महिलाओं को अने हाथों से सम्मानित भी किया। अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि हमा...