मधेपुरा, मार्च 8 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता । अकीदतमंदों ने पाक महीना रमजानुल मुबारक के दूसरे जुमां की नमाज प्रखंड के सभी जामा मस्जिदों में अदा कर लोगों की खुशी के लिए दुआ मांगी। प्रखंड के टिकुलिया, बिशनपुर बाजार , रामनगर बाजार, पुरैनी , सिकरहटी , रहटा, रौता, चैनपुर, भतनी, घौडदौल, रहमतगंज, लक्ष्मीपुर भगवती, बिशनपुर सुंदर, भतनी बाजार समेत अन्य मस्जिदों में रोजेदारों और नमाजियों ने अकीदत के साथ जुमे की नमाज अदा की। मुस्लिम भाइयों ने मुल्क में आपसी भाईचारे और अमन चैन, देश की तरक्की की दुआ मांगी । मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने घरों में अकीदत के साथ नमाज अदा किया। सुबह से ही मस्जिदों की साफ सफाई की गई। बच्चोंं में गजब का उत्साह देखने को मिला। नये नये कपड़े पहनकर सर पे टोपी और जुबान पर अल्लाह का नाम से वातावरण गुंजता रहा । अल्लाह से गुनाहों से बच...