गढ़वा, मार्च 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में आज शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान- उल - मुबारक का पहला जुमा की नमाज अदा की। नमाज-ए- जुमा को लेकर मस्जिद इंतजामियां कमेटी के द्वारा नमाजियों की सहूलियत को लेकर हर तरह की व्यवस्था की गई थी ताकि नमाजियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। शहर के जामा मस्जिद रांकी मोहल्ला में पेश इमाम हाफिज अब्दुस्समद ने नमाज-ए- जुमा अदा कराई। वहीं शहर के उंचरी मोहल्ला स्थित मस्जिद में मुफ्ती मोहम्मद यूनुस, टंडवा मस्जिद में मौलाना शहजाद आलम मिस्बाही, छोटी मस्जिद में मौलाना लियाकत हुसैन व मदरसा तबलीगुल इस्लाम स्थित तैबा मस्जिद में मौलाना मुजाहिद हुसैन ने नमाज-ए-जुमा अदा कराई। नमाज-ए- जुमा अदा करने के पूर्व उपस्थित नमाजियों के बीच तकरीर करते हुए जामा मस्जिद रां...