बगहा, मार्च 8 -- बेतिया, हमारे संवाददाता: बेतिया के अलग अलग मस्जिदों में रमजान माह के पहले जुमे के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह से दुआएं मांगी। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे का हाल पूछा और मदद करने की भावना को भी जाहिर किया। बता दें कि इस महीने में पांचों वक्त की नमाज अदा करने,कुरान पढ़ने व सुनने,रात को नमाज ए तरावीह पढ़ने,गरीब जरूरतमंद की मदद करने की बड़ी अहमियत है। नासिर खान ने बताया कि रमजान माह में 24 घंटे इबादत का विशेष महत्व है। वहीं सलीम मियां ने बताया कि रमजान में हर एक पल महत्व रखता है। रमजान वक्त की पाबंदी का अभ्यास कराता है। रमजान में समय पर नमाज अदा करना, समय पर तिलावत करना, समय पर,इफ्तार करना,समय पर सेहर करना,समय पर सोना, समय पर जागना ये सब इबादत है। यह भी कहा गया कि रमजान में नहीं बल्कि हमेशा कुरान शरीफ खूब ...