प्रयागराज, सितम्बर 18 -- प्रयागराज। राजापुर म्योर रोड निवासी संजय भारतीया ने पुलिस को बताया कि इराफत अली ने अपनी राजापुर की जमीन बेचने को लेकर दस लाख में सौदा तय किया था। मार्च में छह लाख रुपये एडवांस दी गई थी। शेष चार लाख शेष राशि देकर बैनामा करने की बात कही थी। लेकिन, जमीन बैनामा करने को हीलाहवाली कर रहा है। आरोप है कि 15 सितंबर को इराफत अली के घर जाकर पूछताछ की, तो इराफत अली व उसके बेटे और भतीजों ने मारपीट की। तमंचा सटाकर दस लाख रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। डर की वजह से जेब से 13 हजार दे दिया। गले में पहनी सोने की चेन भी लूट ली। कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पहले जमीन के नाम पर छह लाख लाख रुपये ले लिया और अब उन पर रंगदारी मांगने का आरोप है। दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा...