प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हाईकोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश शर्मा से जैतवारडीह थरवई के एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों ने मिलकर जमीन के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी कर ली। वहीं रुपये वापस मांगने पर आरोपी पुरुषोत्तम लाल ने खुद को फाफामऊ के इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य होने की हवाला देते हुए अधिवक्ता को लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्त का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। जार्जटाउन थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। बैरहना निवासी अधिवक्ता अखिलेश शर्मा की तहरीर के अनुसार वर्ष 2018 में साथी अधिवक्ता के माध्यम से पुरुषोतम लाल से मुलाकात हुई थी। आरोपी ने खुद को बाल निकेतन इंटर कॉलेज का प्राधानाचार्य बताते हुए जैतवारडी में जमीन दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये लिखा-पढ़ी के साथ जमा कराया। लेकिन, जमीन ...