नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग की अंतिम तस्वीर अभी सामने नहीं आई है। इस बीच गया के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता हरि मांझी का एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है। हरि मांझी ने बोधगया सीट पर टिकट नहीं मिलने की संभावना पर बड़ी बयान दिया है। मांझी 2014 में गया के सांसद बने लेकिन, 2019 में यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई। 2024 में यह लोकसभा सीट जीतनराम मांझी ने मांग ली। इस विधानसभा चुनाव में बोधगया की सीट लोजपा के खाते में जाने की बात सामने आ रही है। हरि मांझी ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, दिलीप जायसवाल समेत कई नेताओं को टैग किया है। 2020 में बोधगया विधानसभा सीट पर मात्र चार हजार वोट से राजद के सर्वजीत कुमार से हारे थे। हरि मंझी ने लिखा है, " मुझे सूचना प्राप्त हुई की बोधगया विधानसभा...