जौनपुर, जुलाई 10 -- यूपी के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स को रात के अंधेरे में लोगों ने चोर-चोर समझकर पीट दिया। लेकिन युवक ने कुछ ऐसा बताया कि परिवार ने उसे अपना दामाद बना लिया। इस अनोखी शादी की चर्चा हर कहीं हो रही है। वहीं, पुलिस इस घटना से अनजान है। ये मामला जासरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव का है। सोमवार की रात खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव का रहने वाला विकास पासवान अपनी गर्लफ्रेंड रूबी से मिलने के लिए आधी रात निकल पड़ा। छिपते-छिपाते वह उसके घर में घुस गया। लेकिन परिजनों ने उसे ऐसा करते देख लिया और चोर समझकर शोर बचाया। जिसके बाद लोगों ने विकास को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पूछताछ के दौरान विकास ने बताया कि वह चोर नहीं है। बस वह अपनी प्रेमिका रूबी से मिलने के लिए आया था। रू...