नई दिल्ली, मार्च 11 -- टीवी सीरियल 'अपोलिना' फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा से जुड़ी चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अदिति ने चार महीने पहले अपने घर में अपने मैनेजर और एक्टर अभिनीत कौशिक से गुपचुप तरीके से शादी की थी। वहीं अब वह उनसे तलाक लेने जा रही हैं। इस बात की जानकारी अभिनीत ने खुद अपने कानूनी सलाहकार राकेश शेट्टी को दी है। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, अदिति और अभिनीत की शादी 12 नवंबर, 2024 को उनके गोरेगांव स्थित घर में हुई थी। अभिनीत के मुताबिक, अदिति ने अपनी शादी की खबर बाहर इसलिए नहीं आने दी क्योंकि उन्हें उनके करियर की चिंता थी। अभिनीत ने राकेश को बताया, "अदिति पिछले डेढ़ साल से मुझसे कह रही थी कि चलो शादी करते हैं। हालांकि, मैं तैयार नहीं था। जब उसने बहुत मनाया तब जाकर मैं माना। उसने कहा कि इस शादी के बारे...