जाले (दरभंगा), जुलाई 10 -- Mithila University: बिहार के मिथिला यूनिवर्सिटी के एमकेएस कॉलेज चंदौना में स्नातक सेमेस्टर- टू की आंतरिक परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े जाने पर समर्थकों ने कालेज परिसर में जमकर बवाल किया। उपद्रवियों ने परीक्षा नियंत्रक से धक्कामुक्की की। उप परीक्षा नियंत्रक मनीष कुमार यादव पर धारदार हथियार से हमला कर दिया कर सिर फोड़ दिया। पुलिस गाड़ी पर पथराव किया और शीशे तोड़ दिये। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक हंगामा होता रहा। परीक्षा नियंत्रक मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर- टू की आंतरिक परीक्षा के तहत द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा के दौरान छात्र मो. रिजवान रेजा की जगह मो. सैफ नामक युवक घुस गया था। परीक्षा हॉल में उपस्थिति पत्रक भरने के बाद जांच के दौरान सैफ के पास से रिजवान का एडमिट मिला। उसे...